पटनाः होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मसौढ़ी थाना (Masaurhi Police Station) परिसर में शांति समिति की बैठक (Peace Committee Meeting In Masaurhi) हुई. जहां मसौढ़ी के सभी क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. जनता और प्रशासनिक लोगों के बीच हुई इस बैठक का उद्देश्य होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना था.
ये भी पढ़ेंःकैमूर: होली को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कई जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति
बैठक में सबसे पहले मौजूद सभी लोगों ने होली पर्व के दौरान किस प्रकार शांति व्यवस्था बनी रहे, इस पर अपना सुझाव दिया. इसके बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को होली के दिन पालन होने वाले गाइडलाइन की जानकारी दी. बैठक में मौजूद मसौढ़ी के एएसपी वैभव शर्मा ने साफ तौर पर लोगों को बताया कि होली के दिन हुड़दंग करने वाले लोग सीधे जेल जाएंगे. साथ ही होलिका दहन के दिन इधर-उधर लुक्वारी फेकने वालों पर भी पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.