बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं pk अगर वे कुछ कहते हैं तो उसे सुनना चाहिए'

पवन वर्मा पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब नहीं मिल जाता, तब तक वे जेडीयू के साथ ही रहेंगे.

पवन वर्मा
पवन वर्मा

By

Published : Jan 21, 2020, 6:51 PM IST

पटना:जेडीयू नेता पवन वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दिल्ली चुनाव में बीजेपी जेडीयू गठबंधन का स्पष्टीकरण मांगा है. मंगलवार को पवन वर्मा पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब नहीं मिल जाता, तब तक वे जेडीयू के साथ ही रहेंगे.

प्रशांत किशोर से बातचीत के सवाल पर जेडीयू नेता पवन वर्मा ने साफ कहा कि पीके जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में अगर वे कोई बयान देते हैं तो उसे तवज्जों दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पीके सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं तो बड़ी वजह जरूर है.

पवन वर्मा का बयान

विद्रोही नहीं, पार्टी हित सोच रहे हैं- पवन वर्मा
पवन वर्मा से जब यह सवाल किया गया कि आप और प्रशांत किशोर दोनों लगातार विद्रोही तेवर अपनाए हुए हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि इसे आप विद्रोह मत समझिए. हम अपनी पार्टी के संविधान के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से पत्र लिखकर बात कर रहे हैं. जवाब आएगा तो सभी को बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बोले पवन वर्मा- अब बीजेपी की विचारधारा पर है JDU, बताएं नीतीश

पहली की थी मुलाकात की कोशिश
बता दें कि जेडीयू नेता पवन वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपना स्टैंड क्लीयर करें. उन्होंने कहा कि धारा 370 पर पार्टी ने समर्थन किया. उस समय भी हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के समय में भी हमने बात किया था. अकाली दल भी बीजेपी का पुरानी सहयोगी है. लेकिन, उन्होंने भी अब अलग राह ली. ऐसे में जेडीयू अपना रुख बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details