पटना:जेडीयू नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने सीएम नीतीश के शुभकामनाएं वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से कुछ जबाव चाहिए जो कि अभी नहीं मिला है. अगर जबाव नहीं मिला तो मैं भी स्वतंत्र हूं.
बता दें कि जदयू नेता पवन वर्मा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नसीहत देते हुए कहा है कि वो अपनी पार्टी के हर नेता और खास करके पवन वर्मा का काफी सम्मान करते हैं. पर, पवन वर्मा का इस तरह का विरोध करना ठीक नहीं है. पवन वर्मा पार्टी की ओर से पूरी तरह से फ्री हैं. उनको जहां जाना है जा सकते हैं. मेरी उनको शुभकामनाएं हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि पवन वर्मा ने जो भी बयान दिया है. वो उनकी निजी राय हो सकती है.
पवन वर्मा, जेडीयू महासचिव ये भी पढ़ें- पवन वर्मा को CM नीतीश की नसीहत- जहां जाना है जाएं, मेरी शुभकामनाएं
वशिष्ठ नारायण ने भी जतायी था नाराजगी
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी पवन वर्मा के प्रति नाराजगी जाहिर की है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने पवन वर्मा के दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से गठबंधन के फैसले पर सार्वजनिक तौर पर जवाब मांगे जाने को अनुचित बताया. उन्होंने कहा था कि जब भी पार्टी की बैठक होगी वे इस बात को मजबूती के साथ उठायेंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए वशिष्ठ नारायण ने कहा था, मैं इस तरह के बयान को अनुचित मानता हूं. जब भी पार्टी की बैठक होगी, मैं इस बात को मजबूती के साथ उठाउंगा. सभी को पता है कि बिहार में लंबे अरसे से एनडीए की सरकार है.