पटना: नीतीश कुमार की अगुआई वाली जेडीयू ने पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को पार्टी से बाहर कर दिया है. इस फैसले के बाद पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को इस बात के लिए बधाई देते हुआ कहा है कि उम्मीद है कि आप किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने इशारों ही इशारों में नीतीश पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया.
पवन वर्मा ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने अपने शॉर्ट टर्म राजनीतिक लाभ के लिए अपने रास्ते के अवरोधों और बाधाओं को हटा दिया है. अब विचारधारा के प्रति बिना किसी वफादारी या निष्ठा के लक्ष्य स्पष्ट है.' उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'शुक्रिया नीतीश कुमार जी, आपको और आपकी नीतियों का बचाव करने की मेरी अस्थिर पोजीशन से मुझे मुक्त करने के लिए. मैं आपको हर कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री बने रहने की आपकी महत्वाकांक्षा के लिए कामना करता हूं.'
नीतीश पर बीजेपी के इशारे पर काम करने के आरोप!
उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'नीतीश कुमार अब अपने शॉर्ट टर्म राजनीतिक लक्ष्य हासिल कर सकते हैं, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री के पद की संभावना भी शामिल है. अब वह पार्टी के संविधान से कोई संबंध ना रखते हुए, अपने निजी विचारों, जिसके बारे में वह पहले भी लगातार बोलते रहे हैं और अपनी सहयोगी बीजेपी के कार्यों और निर्देशों संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे.'