बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नमृता मल्ला के 'लाल घाघरा' ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, पवन सिंह का ये गाना 65+Million के पार - नमृता मल्ला का लाल घाघरा

भोजपुरी के दमदार एक्टर पवन सिंह का एक गाना यूट्यूब पर लगातार धमाल मचा रहा है. गाना का नाम है 'लाल घाघरा'(Lal Ghaghra Song). इस गाने को अब तक 65 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग पवन सिंह और शिल्पी की ट्यूनिंग तो इस गाने में खूब पसंद कर रहे हैं.

नमृता मल्ला और पवन सिंह
नमृता मल्ला और पवन सिंह

By

Published : Oct 19, 2022, 2:55 PM IST

पटनाःभोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ( Bhojpuri Actor Pawan Singh) का गाना 'लाल घाघरा' यूट्यूब पर लगातार वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर पर ट्रेंड कर रहे इस गाने को अब कर 65 लाख से ज्यादा (song Lal Ghaghra gets 65 million views) बार देखा जा चुका है है. गाने को मिली इस सफलता से सारेगामा हम भोजपुरी के मैनजिंग डायरेक्टर बद्रीनाथ झा बेहद खुश हैं. इससे पहले जब ये गाना 30 मिलियन क्रॉस किया था, तभी उन्होंने पावर स्टार के साथ कुछ नए प्रोजेक्ट्स का का ऐलान किया था. इस गाने को पिछले महीने 14 सितंबर को रिलीज किया गया था. तभी से ये गाना यूट्यूब नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःपावर स्टार पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस छठ पूजा पर होगी रिलीज

65 मिलियन से भी ज्यादा व्यूजःदरअसल, भोजपुरी सॉन्ग लाल घाघरा को अब यूट्यूब पर 65 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये आंकड़ा फिलहाल तो रुकने वाला नहीं और दिन व दिन इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. सारेगामा हम भोजपुरी के मैनजिंग डायरेक्टर बद्रीनाथ झा ने कहा, गाने को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से हम सबों को भरोसा है कि यह गाना 100 मिलियन क्लब में भी जल्द ही शामिल हों जाएगा. वीडियो में स्टार कास्ट की सिजलिंग कैमिस्ट्री लोगों को काफी रास आ रही है, खासकर एक्ट्रेस का डांसिंग स्टाइल और कातिलाना एक्सप्रेशन लोगों को काफी भा रहा है.

नमृता मल्ला और पवन सिंह

विजय चौहान ने लिखा है गानाःआपको बताया दें कि गाना 'लाल घाघरा' में पवन सिंह और नमृता मल्ला ने किरदार निभाया है. उनके फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक वीडियो किसी ब्लॉक बस्टर गाने से कम नहीं है. इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक शुभम राज का है. इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वीडियो डायरेक्टर सरोज कटोंच है और डीओपी महेश वेंकट हैं जबकि एडिटर विकास पवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details