बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन सिंह का 'ढक्कन हटावा' सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल, स्विमिंग पुल पर काजल के साथ रोमांस ने मचाया बवाल - सॉन्ग ढक्कन हटावा

पवन सिंह (bhojpuri actor Pawan Singh) का एक गाना 4 घंटे में यूट्यूब चैनल पर धमाल मचा रहा है. पवन सिंह के इस गाने के रिलीज होते ही उनके चाहने वालों ने इसे तेजी से वायरल कर दिया है.

पवन सिंह और काजल राघवानी
पवन सिंह और काजल राघवानी

By

Published : Oct 21, 2022, 3:54 PM IST

पटनाःभोजपुरी सिनेमा केपावर एक्टर पवन सिंहका एक और गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. पवन सिंह का नया वीडियो सॉन्ग 'ढक्कन हटावा' (bhojpuri Song Dhakkan Hatawa Released) आज ही रिलीज हुआ है, जो देखते ही देखते 4 घंटे में 100 हजार के आंकड़े को पार कर गया. इस गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी (Pawan Singh Kajal Raghavani bhojpuri Song) की दमदार जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ेंःभोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

मात्र 4 घंटे में हुआ वायरलःपवन सिंह का गाना 'ढक्कन हटावा' डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर आज ही रिलीज किया गया है. काजल राघवानी के साथ बड़े पर्दे पर उनकी जोड़ी अक्सर ही दर्शकों के दिलों पर राज करती दिखी है. पवन सिंह का यह गाना रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. वैसे इन दिनों एक्टर पवन सिंह के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. जो काफी वायरल भी हो रहे हैं. पवन सिंह का ये गाना भी मात्र 4 घंटे में एक सौ हजार व्यूज का आंकड़ा पार कर गया.

ग्लैमरस दिख रही काजल राघवानीः इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी स्विमिंग पुल के किनारे डांस और रोमांस रचाते नजर आ रहे हैं. ग्रीन कलर के लहंगे में काजल राघवानी बेहद ही ग्लैमरस दिख रही हैं. पवन सिंह के इस गाने को दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए सुपर डुपर हिट बना डाला है. इस गाने को पवन सिंह के साथ राधा रावत ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाने को रजनीश चौबे और चंदन यादवंशी ने लिखा है. म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जो पवन सिंह के चाहने वालों उनके गानों को एंजॉय कर रहे हैं. इससे पहले भी दर्शकों ने उनके गानों को बार-बार सुनते हुए हिट करवाया है.

ये भी पढ़ेंःपवन सिंह का वो Bhojpuri Holi Song.. 'सखी बुढ़वा भतार, सेजिया के नाशे..' आज भी पुराना नहीं हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details