बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन सिंह स्टारर फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का ट्रेलर जारी , छठ के मौके पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज - ETV bharat news

अभिनेता पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) की अपकमिंग फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का ट्रेलर जारी हो गया है, जबकि फिल्म छठ पूजा पर 28 अक्टूबर से सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी.

फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का ट्रेलर जारी
फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का ट्रेलर जारी

By

Published : Oct 11, 2022, 2:41 PM IST

पटनाः भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह(Pawan Singh Bhojpuri Film Hamaar Swabhiman) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का ट्रेलर जारी कर दिया. मुंबई में हुए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान इसे रिलीज किया गया. जहां निर्माता राम शर्मा (एनआरआई), निर्देशक चंद्र भूषण मणि के साथ भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह, डिंपल सिंह, राम शर्मा, कमल कृष्णा, राखी मिश्रा, वीना पांडेय, मंटू सिंह और कमाल कृष्णा व अन्य कलाकार मौजूद रहे. यह फिल्म इस छठ पूजा पर 28 अक्टूबर से सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी.

ये भी पढ़ेंःपावर स्टार पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस छठ पूजा पर होगी रिलीज

'हमार स्वाभिमान' एक बेहतरीन फिल्मः इस मौके पर पवन सिंह ने कहा कि ये फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक बेहतरीन फिल्म है, यह सिर्फ कहानी नहीं, भोजपुरी जगत के स्वाभिमान को बढ़ाने वाली फिल्म है. इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करेंगे कि वे छठ पूजा के अवसर पर छठी माई के आशीर्वाद के साथ इस फिल्म को सपरिवार देखने जरूर जाएं. भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' का भव्य ट्रेलर रिलीज के बाद से वायरल हो रहा है.

सामाजिक और पारिवारिक फिल्मःवहीं, फिल्म को लेकर निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) ने कहा कि फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में बहुत कुछ नया दर्शकों को मिलेगा. फिल्म की कहानी और पवन सिंह की अदाकारी इसकी यूएसपी होगी. उस पर अंजना सिंह के साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. हमने इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया है.

"हमें उम्मीद है कि ट्रेलर की तरह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आएगी. 'हमार स्वाभिमान' दर्शकों के लिए पैसा वसूल मनोरंजन लेकर आने वाली है. हमने इस पर बेहद मेहनत के साथ काम किया है. गाने से लेकर संवाद तक आपके मनोरंजन को विस्तार देने वाले हैं, इसे बिल्कुल भी मिस ना करें और फिल्म जरूर देखिए"-चंद्र भूषण मणि, निर्देशक

फिल्म 'हमार स्वाभिमान' ट्रेलर रिलीज के मौके पर पवन सिंह व अन्य

अब तक मिल चुके हैं लाखों व्यूजः इस फिल्म के ट्रेलर को टीम फिल्मस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जहां इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसमें पवन सिंह अपने चिर परिचित एक्शन अवतार में तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका अलग–अलग अवतार भी फिल्म का आकर्षण का केंद्र होंने वाला है. फिल्म में वे तलवारबाजी का करतब करते नजर आएंगे, तो कभी अखाड़े में धोबी पछाड़ लगाते भी नजर आएंगे. 28 अक्टूबर को पूरे देश में रिलीज होने वाली फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ के डिट्रीब्यूटर प्रांसुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण सिन्हा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के सुरीले गीतकार मनजी मीत हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं. लेखक मनोज कुशवाहा, डीओपी देवेंद्र तिवारी, एक्शन श्री श्रेष्टा व कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता- रवि पंडित का है.

ये भी पढ़ेंःपवन सिंह का नवरात्रि गीत सातो बहिनिया अइली मचा रहा धमाल... भक्तिमय हुआ माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details