पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक के रहने वाले पवन कुमार ने 483 नंबर लाकर बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया है. पवन कुमार के पिता नंदलाल ताती मार्बल टाइल्स लगाने का काम करते हैं. वहीं, माता बबीता देवी गृहिणी है. दो भाई और एक बहन में पवन कुमार सबसे बड़ा भाई है.
ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास
बिहार में दूसरा स्थान किया हासिल
पवन कुमार की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पंडारक से प्रारंभ हुई. उसके बाद पूर्णांक विद्या मंदिर में उन्होंने हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. इसी स्कूल से वह मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए. पवन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि वह सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं. रोजाना वह 5 घंटे पढ़ाई करते हैं.
पवन कुमार ने हासिल किया दूसरा स्थान ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: एक दिन में 935 मामले, सीएम नीतीश कल करेंगे बैठक
बधाई देने वालों का लगा तांता
पवन कुमार की मां बबीता देवी ने बताया कि वह हमेशा पढ़ते ही रहता है. बिहार में दूसरा स्थान आने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है. वहींं, उनके पिता फूले नहीं समा रहे हैं. पंडारक के आसपास के स्थानीय लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.