बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंबई से बिहार आ रही पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे पटरी से उतरे..दो घायल - nashik latest news

महाराष्ट्र के नासिक में पवन एक्सप्रेस बेपटरी (Pawan Express derailed in Nashik) हो गई. ये ट्रेन मुंबई और बिहार के बीच चलती है. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

Pawan Express derailed in Nashik
Pawan Express derailed in Nashik

By

Published : Apr 3, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 9:38 PM IST

नासिक/पटना: महाराष्ट्र के नासिक में, मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली पवन एक्सप्रेस पटरी से उतर (Train running between Mumbai and Bihar) गई. जानकारी के अनुसार नासिक से 20 किलोमीटर दूर लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस (11061 LTT JAYNAGAR EXPRESS) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए..

ये भी पढ़ें-गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

ट्रेन हादसे के बाद यातायात ठप:रेलवे के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर हादसा हुआ है. घटना के बाद मध्य रेलवे (Central Railway) ने मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन को भेजा है. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है और अन्य ट्रेनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है.

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार

मध्य रेल यातायात प्रभावित:वहीं, एक लाश मिली है, लेकिन मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के मुताबिक यह मौत हादसे के कारण नहीं हुई है. दुर्घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारी और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे इंजीनियरिंग टीम और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. घायल यात्रियों के लिए मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है. खासकर रेलवे की ओर से यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पवन एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे का मध्य रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ा है. रेलवे की ओर से हादसे के सही कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जाती है. इधर, सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ नासिक रोड स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था करायी गई है. इसलिए, नासिक से जयनगर के लिए एक विशेष ट्रेन की योजना बनाई गई है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. वे हैं - संपर्क नंबर-सीएसएमटी - 022-22694040, सीएसएमटी - 022-67455993, नासिक रोड - 0253-2465816, भुसावल - 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष - 54173.

ये भी पढ़ें-नालंदा ट्रेन डिरेल मामला: लापरवाही के चलते स्टेशन मास्टर और रेलवे गार्ड निलंबित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 3, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details