पटना: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. इस लॉक डाउन से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवार का हाल बेहाल है. इनके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने अपनी ओर से आवश्यक कदम जरूर उठाये हैं. लेकिन सरकारी योजनाओं की तरह ही कई गांवों में सरकार की दी जा रही सहायता नहीं पहुंच पा रही है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने राजधानी स्थित दीदारगंज के रिकाबगंज इलके का जायजा लिया तो पाया कि चार दिनों से भूखी महिला ने अपना दर्द बायां करते हुआ कहा कि कोई मदद करने वाला नहीं है.
लॉकडाउन को लेकर छलका बुजुर्ग महिला का दर्द, बोली- 'भोजन की आस में निहारती रहती हूं सड़क' - लॉक डाउन की घोषणा
लॉक डाउन से परेशान स्थानीय वृद्ध महिला ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की और घर के अंदर रहने की सलाह दी है. उस दिन से हर दिन घर में बंद है. लेकिन अब दाने दाने का लाले पड़ गए. पिछले चार दिन से खाना नहीं खाए है. कोई मदद नहीं कर रहा है.
'चार दिनों से नहीं खाया है खाना'
लॉक डाउन से परेशान स्थानीय महिला जानकी देवी और सोनी देवी ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की और घर के अंदर रहने की सलाह दी है. उस दिन से हर दिन घर में बंद है. लेकिन अब दाने दाने का लाले पड़ गए. पिछले चार दिन से खाना नहीं खाए है. कोई मदद नहीं कर रहा है. रोटी की आस में दरवाजे पर बैठी रहती हूं. जिस दिन कोई समाजिक संस्था भोजन बांटती है. उस दिन जैसे-तैसे दिन कट जाते है. लेकिन, रात भारी पड़ने लगता है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि और राशन के बारे में सवाल किया तो पीड़ित महिला ने बताया कि ये सब सरकारी दावे हैं. सिर्फ सुनने में अच्छी लगती है. हकिकत में सरकारी दावों को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है.
बिहार में बढ़ रहा कोरोना के मामले
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. इस वायरस से फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए ही लॉकडाउन लागू किया गया था. जिला प्रशासन लोगों को घरों से लगातार कम निकलने की हिदायत भी दे रहा है. लॉकडाउन के बाद उत्पन्न हुए हालातो के वजह से पटना में हजारों दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं. लोगों पर बंदी का एक-एक दिन भारी पड़ता जा रहा है. वहीं, दुसरी तरफ बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार पूरे देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. इस वायरस के कारण भारत में सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बिहार में अबतक कुल 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.