बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के योगेश ने बनाया कोरोना मुक्त घर, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने वाले कैंप का किया अविष्कार

राजधानी पटना के पटेल नगर के रहने वाले योगेश ने कोरोना महामारी के समय में अपने परिवार के साथ-साथ अपने अपार्टमेंट वालों को सुरक्षित रखने के लिए एक मिसाल कायम कर रखा है. हम जनता को भी उनसे सीख लेनी चाहिए. योगेश बताते हैं कि हमारे अपार्टमेंट में जब लोग बाहर से अपार्टमेंट में आते हैं, तो सबसे पहले अपार्टमेंट के बाहर में ही टनल बनाया गया है.

-home
-home

By

Published : May 12, 2020, 8:39 PM IST

पटनाःकोरोना महामारी के दौरान राजधानी पटना के पटेल नगर के निवासी योगेश कुमार ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे अपार्टमेंट को कोरोना मुक्त बना दिया है. योगेश खुद सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं. लॉक डाउन के दौरान छुट्टी में अपने घर आई बेटी जो कि बीटेक की स्टूडेंट है. उनके साथ मिलकर खासतौर पर घर में यूज होने वाले सामानों से अपने परिवार के साथ-साथ पूरे अपार्टमेंट को सुरक्षित कर लिया है. योगेश बताते हैं कि दूसरे देशों में जिस तरह से कोरोना पर काबू पाया गया है, उससे सिख लेकर हमने भी अपने अपार्टमेंट को सुरक्षित कर लिया है.

कोरोना से बचने वाला यंत्र

कोरोना से बचने के लिए बनाया यंत्र
राजधानी पटना के पटेल नगर के रहने वाले योगेश ने कोरोना महामारी के समय में अपने परिवार के साथ-साथ अपने अपार्टमेंट वालों को सुरक्षित रखने के लिए एक मिसाल कायम कर रखा है. हम जनता को भी उनसे सीख लेनी चाहिए. योगेश बताते हैं कि हमारे अपार्टमेंट में जब लोग बाहर से अपार्टमेंट में आते हैं, तो सबसे पहले अपार्टमेंट के बाहर में ही टनल बनाया गया है. जिसमें वह अपने सब्जियों को धोकर कोरोना मुक्त करते हैं. उसके बाद जब वह अपार्टमेंट में एंट्री करते हैं, तब जुगाड़ू यंत्र से बनाए गए सैनेटाइज मशीन के सामने आते ही खुद-ब-खुद पूरा शरीर सैनेटाइज हो जाता है.

सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने वाले कैप का लड़की ने किया आविष्कार

मोबाइल और माक्स को सैनेटाइज करने वाला बनाया मशीन
वहीं, उन्होंने कहा कि ग्रोसरी आइटम और मोबाइल और माक्स को भी सैनेटाइज करने का भी उन्होंने मशीन बना रखा है. वहीं, योगेश और उनकी बेटी ने मिलकर घर के बाथरूम में लगे नल और सैनेटाइजर को सेंसर के माध्यम से बिना छुए हुए ही यूज कर सकने वाले यंत्र तैयार कर रखा है. उन्होंने अपने घर के दरवाजे को भी सेंसर के माध्यम से बिना छुए आवाज के माध्यम से खुलने वाला बनाया है. इस यंत्र को बनाने में उनका ज्यादा पैसा नहीं लगा, क्योंकि सामान्यतौर पर घर मे यूज होने वाले सामानों से ही यह यंत्र बना है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर कैप का अविष्कार
कुल मिलाकर बात करें तो अपनी छुट्टियों का उपयोग करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन का पालन करते हुए योगेश और उनकी बेटी आकांक्षा ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर एक कैप का भी अविष्कार किया है. 2 फीट से ज्यादा नजदीक के आने पर यह कैप में लगे सेंसर बजना चालू हो जाता है और वह खुद-ब-खुद दूरी बना लेते हैं. आकांक्षा कहती हैं कि जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, तो इस ऐप का उपयोग जरूर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details