पटना:कोरोना संक्रमण को लेकर पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान 15 मार्च 2020 से ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी दर्शकों के लिए सिर्फ मॉर्निंग वॉक करने की ही अनुमति पटना जू में दी गई थी. लेकिन कल से पटना जू को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाएगा.
दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग
इस बार पटना जू में दर्शक जानवरों का भी दीदार कर सकेंगे. पटना जू के निदेशक अमित कुमार ने जानकारी दी है कि प्रेस रिलीज के अनुसार कोविड-19 के नियम का पालन करने के बाद ही दर्शक उद्यान में प्रवेश कर पाएंगे. उद्यान में प्रवेश करने से पहले दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग होगी.