पटना:आज विश्व गैंडा दिवस है. इस अवसर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में गैंडों के साथ अठखेलियां करते सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर और विडियों पोस्ट किया गया है. फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने संजय गांधी जैविक उद्यान के गैंडे की सुंदर तस्वीर ट्वीट कर विश्व गैंडा दिवस की शुभकामनाएं दी है. पटना जू द्वारा शेयर किए गये तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे है.
पटना जू में कुल 13 गैंडे
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी पटना जू में दर्शक पशु-पक्षियों का दीदार नहीं कर पाते है. जू प्रशासन लगातार सोशल मीडिया के जरिए जानवरों का वीडियो और फोटो लगातार अपडेट किया जा रहा है. फिलहाल पटना जू में कुल 13 गैंडे है.
संजय गांधी जैविक उद्यान में अठखेलियां करते दिखे गैंडे.
गैंडो की उचित देखभाल
विश्व में दूसरा ऐसा जू संजय गांधी जैविक उद्यान है जहां गैंडे की संख्या 13 है. हाल ही में गैंडा प्रजनन केंद्र भी बनाये गए है. प्रजनन केंद्र बनने के साथ ही साल 2020 में दो नवजात गैंडे पैदा हुआ था. पटना जू के निदेशक अमित कुमार के अनुसार, लगातार प्रजनन केंद्र में गैंडे की देखभाल की जा रही है. कोरोना संक्रमण काल में भी प्रजनन केंद्र पर कोई असर नहीं पड़ा. इसका पुख्ता इंतजाम किये गए है.