पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में पटना वासी नए साल का जश्न मनाने आते हैं. जिसके लिए जू प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जू प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की भी व्यवस्था की है. नए साल पर सुरक्षा के लिए जू के निदेशक अमित कुमार ने जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है. ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सकें.
बता दें कि 25 दिसंबर से ही 14 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलकर नए साल के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग की जा रही है. नए साल पर टिकट और दिनों के अपेक्षा महंगा हो जाता है. लेकिन जू प्रशासन ने पिछले साल जितनी ही इस साल भी टिकट की कीमत रखी है. बच्चों का टिकट 50 रुपये और बड़ों को टिकट 100 रुपये रखा गया है. जू प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए आनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की है.
संजय गांधी जैविक उद्यान में नए साल की तैयारियां सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि नए साल पर एक मजिस्ट्रेट और 50 अतिरिक्त सुरक्षा बल जू में तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा जू में काम करने वाले सुरक्षा प्रहरी भी उस दिन भारी संख्या में तैनात रहेंगे. साथ ही जू के अंदर बने रेस्टोरेंट में नए व्यंजन का भी स्वाद आने वाले दर्शक चख सकेंगे. नए साल के दिन पार्क में बच्चों की इंट्री टिकट फ्री रहेगी.
बच्चों को पंसद आ रही बैटरी वाली ऑटो बच्चों के लिए खास इंतजाम
क्रिसमस के छुट्टी होने के साथ ही जू में घूमने वालों की संख्या बढ़ गई है. जू में चलनेवाले ट्रेकलेश ट्रैन और बैटरी से चलने वाले ऑटो में बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें कि साल के पहले दिन जू में हर साल काफी भीड़ होती है. वहीं, इस बार जू में बच्चों के लिए खास व्यवस्था भी की गई है. बच्चों के लिए थ्रीडी फिल्म के साथ नए प्रकार के झूलों के इंतजाम किए गए है.