पटनाः लॉक डाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का प्रसारण किया जा रहा है. इसको लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना के युवाओं में खासकर इस बात की चर्चा है कि सीरियल से उन संस्कारों को सीख या समझ रहे हैं जो रामायण और महाभारत के काल में हुआ करता था.
युवाओं का कहना है कि इससे बहुत कुछ नया चीज सीखने को मिलेगा, साथ ही आनेवाले पीढ़ी को फायदा मिलेगा. ज्यादातर युवाओं की राय है कि सरकार ने इस तरह का कद उठाकर बहुत अच्छा किया है. इससे लॉक डाउन में बोरियत दूर किया जा रहा है. जो देख रहे हैं उससे नई-नई चीज भी सीखने को मिल रहा है.