पटना :कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, कब किससे और कहां हो जाए यह किसी को नहीं पता होता. राजधानी पटना में भी कुछ ऐसा हुआ है. जहां फोन के रॉन्ग नंबर पर प्यार हुआ (Wrong Number Love Story) और जब प्यार परवान चढ़ा तो आशिक अपनी पटना की प्रेमिका को ट्रेन से सूरत लेकर भाग रहा था. लेकिन शक के आधार पर रेल पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय जंक्शन) पर पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने अपनी कहानी बतायी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. बाद में दोनों के परिजनों ने मंदिर में शादी करा दी.
ये भी पढ़ें - WRONG नंबर से हुआ प्यार, मांग में सिंदूर डाल गुजारा साथ, साल पूरा होते ही प्रेमी छोड़कर हुआ फरार
पहले लड़की ने किया ना.. फिर हो गया प्यार : पुलिस की पूछताछ में प्रेमी जोड़ों ने कबूल किया कि वे दोनों एक दूसरे से करीब 1 वर्ष से प्यार करते है. रॉन्ग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. पहले लड़की ने बात करने से इंकार कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में बात होने लगी. जिसके बाद धीरे-धीरे बात आगे बढ़ गयी. दोनों 1 वर्ष से फोन से बात करते थे, कभी एक दूसरे से नहीं मिले थे. बाद में सोशल मीडिया के जरिये दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक-दूसरे को अपनी-अपनी फोटो भेजने लगे. इसके बाद वीडियो कॉल पर बात शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली.