पटना: बिहार के पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर गांव (Sdisopur Village Of Bihta Thana) में मार्च महीने में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत (Patna Women Died In Suspicious Coundition) हो गई थी. आनन-फानन में ससुराल वालों ने उसके शव को दफना दिया था. वहीं मृत महिला की मां ने 28 मार्च को मामले में दामाद पर बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद डीएम के आदेश पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम (Patna DM Order To Took Out Body From Grave) के लिए भेजा.
पढ़ें-खलीलाबाद कब्रिस्तान में मिला युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामलाःसदिसोपुर गांव निवासी मो मुमताज अंसारी की पत्नी सबीना खातून की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. ससुराल वालों ने बिना सबीना के मायके वालों को सूचना दिए शव को दफन कर दिया था. इसी बीच उसकी मां शबारा खातून को बेटी के मरने की जानकारी मिली और वह सदिसोपुर गांव पहुंची. उसने अपनी बेटी की मौत का कारण और दफनाने के बारे में पूछा, तो दामाद और उसके घरवालों ने गोल मटोल जवाब दिया.
पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा गया शवःदामाद मो. मुमताज अंसारी के जवाब पर शक होने पर शबारा खातून ने आसपास के लोगों से मामले के बारे में बात की, तो हत्या के बारे में लोगों ने शक जाहिर किया. इसके बाद मृत लड़की की मां ने बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस को साक्ष्य जुटाने के लिए शव का पोस्टमार्टम अनिवार्य था. इसके बाद मामले में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकालाकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.