पटना:ऊर्जा ऑडिटोरियम में बुधवार को बीएसपीएचसीएल एवं अनुषंगी कंपनियों का 11 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के 112 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापान करने के राज्य योजना के अंतर्गत 12509.74 करोड़ रुपए की लागत की योजना का शिलान्यास किया.
ऊर्जा कर्मचारियों को दी बधाईः राज्य योजना के अंतर्गत पाली, परसाही, बसैठा, सिताब दियारा, लखनपुर, वैशाली ग्रिड कैंपस में 33/11 KV में 2×10 MVA शक्ति उपकेंद्रों का कार्यारंभ किया गया. इसके अलावा सुपौल एवं मीरगंज में दो प्रमंडलीय नियंत्रण कक्षों का भी कार्य आरंभ किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में पहले 700 मेगावाट से 7000 मेगावाट का सफर काबिले तारीफ है. सभी के मेहनत की बदौलत यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.
नीतीश ने मंत्रियों को दी नसीहतः इस मौके पर नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को सलाह भी दी. कहा कि कोई भी क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ऊर्जा मंत्री से कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं और करते रहिए. इधर-उधर कुछ मत बोलिए. दरअसल राजद कोटे के मंत्री इन दोनों काम का क्रेडिट ले रहे हैं. इसी को लेकर नीतीश कुमार ने खुले मंच से इशारे इशारों में सब कुछ कह डाला. नीतीश कुमार ने जेडीयू के सीनियर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के बहाने आरजेडी को मैसेज दिया कि जब तक हैं काम करते रहिए.
"हम आज तक कभी क्रेडिट नहीं लिए हैं. किसी विभाग में जो भी काम हो रहा है वह राज्य सरकार की तरफ से हो रहा है. बिहार में इतना काम हम किए लेकिन कभी हमने क्रेडिट नहीं लिया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री