बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शुरू, छात्राओं में दिख रहा उत्साह

मगध महिला कॉलेज में कुल 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल 3393 वोटर्स है. सुबह 8:00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू है. वोट देकर निकलने के बाद छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के ताज का फैसला शनिवार देर रात होगा.

patna
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव शुरू

By

Published : Dec 7, 2019, 11:06 AM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. छात्र-छात्राओं के बीच चुनाव को लेकर खासा रुझान देखने को मिल रहा है. मगध महिला कॉलेज में भी छात्राओं के बीच वोटिंग को लेकर उत्साह है. सुबह से ही छात्राएं कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने का इंताजर कर रही हैं.

मगध महिला कॉलेज में कुल 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल 3393 वोटर्स है. सुबह 8:00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू है. वोट देकर निकलने के बाद छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के ताज का फैसला शनिवार देर रात होगा.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

ये भी पढ़ें-हैदराबाद मामले पर बोले रघुवंश- अदालती फैसले के बगैर एनकाउंटर कानून के खिलाफ

सुरक्षा बल तैनात
विश्वविद्यालय छात्र संगठन के चुनाव में जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग देखने को मिल रहा है. सुरक्षा बलों की अच्छी संख्या में तैनाती की गई हो जो विधि व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं. कॉलेज गेट के बाहर 100 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details