पटना: लॉकडाउन के कारण पूरे बिहार में पठन-पाठन का कार्य पिछले 3 महीने से बाधित है. मार्च महीने में आमतौर पर यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं आयोजित की जाती थी. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन के चलते सब ठप पड़ी हुई है. पटना विश्वविद्यालय में कोरोना काल शुरू होने के पहले परीक्षाएं शुरू ही हुई थी कि लॉकडाउन लागू हो गया था. जिस वजह से विश्वविद्यालय बंद हो गया था.
'नवंबर में आयोजित की जा सकती है लंबित परीक्षाएं'
लॉकडाउन के कारण पटना विश्वविद्यालय ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. परीक्षा स्थगित होने के बाद से विश्वविद्यालय के छात्रों को एकेडमिक सेशन के कंटिन्यूटी को लेकर डर लग रहा है. जबकि, विश्वविद्यालय प्रबंधन सभी लंबित परीक्षाओं को नवंबर तक पूरा करा लेने का प्रयास कर रही है. लंबित परीक्षा को लेकर पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ मनोज मिश्रा ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट फाइनल ईयर का मात्र एक पेपर बच गया था. लगभग सभी पेपर की परीक्षाएं ली जा चुकी थी. उन्होंने बताया कि जो एक और दो पेपर बचे हुए हैं, उन्हें जुलाई के आखिरी सप्ताह तक पूरा करा लेने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है. अगर सरकार की तरफ से आदेश दिए जाएंगे. तो परीक्षा को पूरी करा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के बाद उनकी प्राथमिकता होगी कि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स और सेल्फ फाइनेंस कोर्स जो जॉब ओरिएंटेड कोर्स है उनकी परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर तक करा लिए जाएं.