पटना: पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों के बीच बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के हॉस्टल को खाली कराने का निर्देश दिया था. आज गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में हॉस्टल को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी. सभी हॉस्टल को खाली करा कर रूम में ताला लगाकर उसे सील कर दिया गया.
पुलिस की मौजूदगी में हॉस्टल खाली करायाः बता दें कि चार दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में बमबाजी की घटना सामने आई थी. इस दौरान कथित रूप से गोलीबारी भी की गई थी. गोलीबारी और बमबाजी की घटना से विवि कैंपस दहल उठा था. तब जिला प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेट दिया था. आज गुरुवार को बड़ी संख्या में दो थानों की पुलिस पीयू के छात्रावास को खाली करवाने पहुंची थी. कदमकुआं और पीरबोहर थाने की पुलिस के साथ थानाअध्यक्ष भी कैंपस में मौजूद रहे. इकबाल,जेक्सन, मिंटो और नदवी हॉस्टल को खाली कराया गया.
"आए दिन पटना यूनिवर्सिटी में उपद्रवी छात्रों का जमावड़ा रहता है. जिसको देखते हुए अभी तत्काल हॉस्टल खाली कराया जा रहा है. सभी हॉस्टल के गेट पर जगह चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे कि हॉस्टल में कब किसका आना-जाना हो रहा है इन चीजों पर सीसीटीवी की निगाह रहेगी. किसी भी तरह की गतिविधि होने पर उपद्रवी छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी