बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नैक पीयर ने PU को दिए बी प्लस ग्रेड, शैक्षणिक माहौल के लिए की सराहना, शोध कार्य से असंतुष्ट - patna latest news

पटना विश्वविद्यालय को यूजीसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से मिलने वाले अनुदान का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय को 4 में 2.55 सीजीपीए मिले हैं. जबकि 3.1 से 3.50 सीजीपीए मिलने पर ए ग्रेड दिया जाता है.

पटना विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 26, 2019, 12:01 PM IST

पटनाः पटना विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है. नैक की टीम ने पटना विश्वविद्यालय को बी प्लस ग्रेड दिया है. नैक पीयर के 7 सदस्यीय टीम जांच के लिए बीते 22 से 24 जुलाई को विश्वविद्यालय के दौरे पर थी. अब नैक ने वेबसाइट पर रिपोर्ट कार्ड अपलोड कर दिया है.

पूरी रिपोर्ट

विश्वविद्यालय को मिले 4 में 2.55 सीजीपीए
पटना विश्वविद्यालय को 4 में 2.55 सीजीपीए मिले हैं. जबकि 3.1 से 3.50 सीजीपीए मिलने पर ए ग्रेड दिया जाता है. बहरहाल, 100 साल के गौरवशाली इतिहास और विरासत होने के बाद भी पटना विश्वविद्यालय का पहली बार नैक मूल्यांकन किया गया. इसके अभाव में विश्वविद्यालय को यूजीसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से मिलने वाले अनुदान नहीं मिल रहे थे. अब हेरिटेज फंड के तहत 12 करोड़ की राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

पटना विश्वविद्यालय का शताब्दी द्वार

शोध और छात्रों के उन्नयन में कम अंक
गौरतलब है कि नैक रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय में शोध कार्य में बहुत कम अंक मिले हैं. जिस कारण पीयू ए ग्रेड से वंचित रह गया. हांलाकि नैक पीयर टीम ने अपनी रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के एकेडमिक माहौल की प्रशंसा की है. साथ ही ढांचागत सुविधाओं को बेहतर और विरासत वाला बताया है. कैंपस को साफ सफाई के लिए अच्छे अंक दिए गए हैं. लेकिन शोध और छात्रों के उन्नयन में कम अंक मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details