बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय की 8 अगस्त के बाद होगी परीक्षा, सबसे पहले ग्रेजुएशन थर्ड ईयर का होगा एग्जाम - patna latest news

8 अगस्त के बाद पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही है. परीक्षाएं कोरोना संबंधी सभी एसओपी का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी और सबसे पहले ग्रेजुएशन थर्ड ईयर ( Graduation Final Year ) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

पटना विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षा की तैयारी
पटना विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षा की तैयारी

By

Published : Jul 18, 2021, 10:20 AM IST

पटना: अनलॉक-4 (Unlock-4) के तहत प्रदेश के कॉलेज खुल गए हैं. ऐसे में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) प्रबंधन ने परीक्षा सत्र को सुचारू रुप से शुरू करने के लिए कवायद शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय में सबसे पहले ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसके बाद पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता क्यों हो रही खराब, क्या है इसकी वजह?

पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बिहार के अंदर पटना विश्वविद्यालय एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय था, जिसका एकेडमिक सेशन समय पर चल रहा था. मगर कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं इस बार विलंब हुई हैं.

देखें वीडियो

'8 अगस्त तक सरकार का आदेश है कि कोई परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में 8 अगस्त के बाद पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. परीक्षाएं कोरोना संबंधी सभी एसओपी का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी और सबसे पहले ग्रेजुएशन थर्ड ईयर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है और शनिवार 17 जुलाई इसका आखिरी दिन था.': प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार, डीन, पटना विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें-शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के भविष्य से कर रहा खिलवाड़, DM से छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर शिक्षक की मांग की

'अगर कुछ छात्रों की शिकायतें आती हैं कि वह अब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं, जिससे वह एग्जाम में सम्मिलित हो सकें. ऐसे में यह तारीख कुछ दिन के लिए बढ़ाई जा सकती है. क्योंकि परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त के बाद सरकार के परीक्षा संबंधी नए दिशा-निर्देशों के बाद ही किया जाना है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे गए हैं.':प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार, डीन, पटना विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय के पूर्व VC को दी जा रही थी श्रद्धांजलि, तभी फोन आया..."अभी मैं जिंदा हूं"

डीन प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम के लिए भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का डेट विश्वविद्यालय की तरफ से घोषित कर दिया गया है और यह 16 जुलाई से 5 अगस्त के बीच किया जाना है. सरकार का एग्जाम संबंधी जैसे दिशा-निर्देश आएगा.

सबसे पहले ग्रेजुएशन थर्ड ईयर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद कोरोना को लेकर प्रदेश की स्थिति जैसे-जैसे बेहतर होते जाएगी, समय अनुसार सभी एग्जाम आयोजित करा लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड छात्राओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन, सिखाए जा रहे हैं टीचिंग स्किल्स

ये भी पढ़ें-मगध महिला कॉलेज में ऑनलाइन ही होगी कक्षा, प्रैक्टिकल के लिए छात्र-छात्राएं आएंगे कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details