पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त (Commissioner of Patna) कुमार रवि के निर्देश पर सोमवार को नौवें दिन भी अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान की आयुक्त लगातार समीक्षा कर रहे थे. पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल एवं बांकीपुर अंचल में दो टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को पाटलिपुत्र अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कुर्जी हॉस्पीटल से दीघा 93 नम्बर गेट तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 35 अवैध होर्डिंग, नौ किलोग्राम पॉलीथिन एवं 05 रैम्प तोड़कर मलवा को जब्त किया गया. इस दौरान 31 हजार पांच सौ रुपये दण्ड वसूली की गई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना हाफ मैराथन में 8,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कराया निबंधन
फॉलो-अप टीम सक्रियः पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 5,05,600 रुपये दंड राशि वसूली गयी. बांकीपुर अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां मैकडॉवल गोलम्बर से नाला रोड तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान झोपड़ी एवं बांस बल्ला हटाया गया. 22,000 रुपये दण्ड स्वरूप वसूली गई. आयुक्त रवि के निर्देश पर दो फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय है.
वाहन चेकिंग अभियानः आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आज विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात पुलिस द्वारा आज 185 वाहनों से 2,62,000 रुपये की राशि वसूली गई. दिनांक 14.11.2022 से 28.11.2022 तक यातायात नियंत्रण कक्ष द्वारा 4013 वाहनों से 55,37,000 रुपये की राशि वसूली गई. नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं.