पटनाः पटना पूर्वी के नाम से जाना जाने वाला बाढ़ अनुमंडल का एसबीआर कॉलेज चौक अतिव्यस्त चौकों में से एक है. लेकिन लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही कम है. लिहाजा यहां तैनात एक ट्रैफिक पुलिस वाला आराम से बैठकर अखबार पढ़ रहा है तो दूसरा सुस्ताते-सुस्ताते सो ही गया. सो रहे जवान का मास्क भी नाक से नीचे आ चुका था.
पटनाः आराम फरमाती रही ट्रैफिक पुलिस, बिना हेलमेट और मास्क आते-जाते रहे लोग - पटना ट्रैफिक पुलिस
मामला बाढ़ अनुमंडल के एसबीआर कॉलेज चौक का है. जहां तैनात एक ट्रैफिक पुलिस आराम से कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे तो दूसरे नींद फरमा रहे थे.
बिना हेलमेट और मास्क आते जाते रहे लोग
दरअसल, चौक पर आए दिन जाम जैसे हालात हो जाते थे. इस लिए हाल ही में यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से ट्रैफिक तो कम है लेकिन बाइक सवार बिना हेलमेट और मास्क के आते-जाते दिखे. उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था.
सवाल पूछने पर भड़क गए
इस बारे में आराम फरमा रहे ट्रैफिक पुलिस से पूछा गया तो वे मीडियाकर्मियों पर भड़क गए. कहने लगे कि हम कुछ भी करें आप बोलने वाले कौन होते हैं. अपने काम से मतलब रखें. हालांकि उसके बाद वे कुर्सी से उठ चुके थे.