बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः आराम फरमाती रही ट्रैफिक पुलिस, बिना हेलमेट और मास्क आते-जाते रहे लोग - पटना ट्रैफिक पुलिस

मामला बाढ़ अनुमंडल के एसबीआर कॉलेज चौक का है. जहां तैनात एक ट्रैफिक पुलिस आराम से कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे तो दूसरे नींद फरमा रहे थे.

पटना
पटना

By

Published : May 4, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 4, 2020, 5:00 PM IST

पटनाः पटना पूर्वी के नाम से जाना जाने वाला बाढ़ अनुमंडल का एसबीआर कॉलेज चौक अतिव्यस्त चौकों में से एक है. लेकिन लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही कम है. लिहाजा यहां तैनात एक ट्रैफिक पुलिस वाला आराम से बैठकर अखबार पढ़ रहा है तो दूसरा सुस्ताते-सुस्ताते सो ही गया. सो रहे जवान का मास्क भी नाक से नीचे आ चुका था.

बिना हेलमेट और मास्क आते जाते रहे लोग
दरअसल, चौक पर आए दिन जाम जैसे हालात हो जाते थे. इस लिए हाल ही में यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से ट्रैफिक तो कम है लेकिन बाइक सवार बिना हेलमेट और मास्क के आते-जाते दिखे. उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था.

मीडियाकर्मियों के टोकने के बाद कुर्सी से उठे ट्रैफिक जवान

सवाल पूछने पर भड़क गए
इस बारे में आराम फरमा रहे ट्रैफिक पुलिस से पूछा गया तो वे मीडियाकर्मियों पर भड़क गए. कहने लगे कि हम कुछ भी करें आप बोलने वाले कौन होते हैं. अपने काम से मतलब रखें. हालांकि उसके बाद वे कुर्सी से उठ चुके थे.

Last Updated : May 4, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details