पटना:शनिवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का मेगा अभियान आयोजित किया गया. ऐसे में इस दिन 1 दिन में वैक्सीनेशन में बिहार देशभर में टॉप पर रहा और वैक्सीनेशन के मामले में देश भर में टॉप 10 जिलों में बिहार के 9 जिले शामिल रहे. पटना जिले में 1,87,580 लोगों को टीका दिया गया.
ये भी पढ़ें-'एक अधूरा.. दो से पूरा', इसी मंत्र से जीत सकेंगे कोरोना से जंग: स्वास्थ्य मंत्री
देशभर में टॉप 10 जिले में पटना जहां टॉप पर रहा, वहीं दूसरे नंबर पर भागलपुर, तीसरे नंबर पर समस्तीपुर, चौथे नंबर पर पूर्णिया, पांचवें नंबर पर दरभंगा, छठे नंबर पर गोपालगंज, सातवें नंबर पर मुंबई, आठवें नंबर पर पूर्वी चंपारण, नौवें नंबर पर मुजफ्फरपुर और दसवें नंबर पर नालंदा जिला शामिल रहे. वहीं, वैक्सीनेशन के देशभर में टॉप 50 जिलों में बिहार के 30 जिले शामिल रहे.
गांधी जयंती के मौके पर पटना देशभर में टीकाकरण के मामले में अव्वल रहा और इसके पीछे की तैयारियों को बताते हुए पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि उन लोगों ने संकल्प लिया था कि टीकाकरण में देशभर में अच्छा करके दिखाएंगे और टीकाकरण के लिए पटना जिले में 820 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं. पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों और डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ-साथ एएनएम और आशा की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि जन जन तक मेगा वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी पहुंचे इसको लेकर माइक्रो प्लान तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, सिविल सर्जन ने कहा- 'वैक्सीन लेकर बुजुर्ग भी निभा रहे अपनी भागीदारी'
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पटना जिले में खासकर शहरी इलाके में फर्स्ट डोज का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. ऐसे में मेगा वैक्सीनेशन अभियान में सेकंड डोज के लिए अधिक से अधिक लोग आएं, इसको लेकर काफी तैयारी की गई. एमडीए का जब दवा वितरण अभियान शुरू हुआ, तब आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जिनका सेकंड डोज ड्यू था.
ऐसे लोगों को कॉल किया गया और मेगा वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर दूसरे डोज का वैक्सीन लेने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि एक अधूरा दो से पूरा का उद्देश्य समझाया गया और इन्हीं प्रयासों का नतीजा रहा कि मेगा वैक्सीनेशन के दौरान पटना जिला देशभर में टॉप पर रहा.
बताते चलें कि बिहार में अब तक 5,73,34,335 वैक्सीनेशन हुए हैं, जिनमें 4,51,11,092 लोगों को पहले डोज का टीका लगा गया है और 1,22,23,243 को दूसरे डोज का भी टीका लग चुका है. प्रदेश में जो वैक्सीनेशन रफ्तार है, उससे ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने 6 महीने में छह करोड़ वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य रखा गया था उसे अब एक से 2 हफ्ते में ही पूरा कर लिया जाएगा.
पटना जिले की बात करें तो पटना में 50,53,156 वैक्सीनेशन हो चुका है इनमें से 32,52,376 को पहले डोज का टीका लग गया है. जबकि 18,00,780 को दूसरे डोज का भी टीका लग चुका है. सेकंड डोज के वैक्सीनेशन की बात करें तो इसमें भी पटना वासियों का उत्साह चरम पर है और लगभग 60 फ़ीसदी लोगों ने दूसरी डोज का भी टीका ले लिया है.