बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से आरा जाने वाले ध्यान दें, आज से पांच दिनों के लिए बंद रहेगा कोईलवर पुल - कोईलवर पुल

भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नदी पर बने नए पुल को 5 दिसंबर यानी आज से पांच दिनों के लिए यानि 10 दिसंबर तक बंद किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Dec 5, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 4:55 PM IST

पटना(बिहटा):पटना से आरा के रास्ते बक्सर सहित उत्तर प्रदेश की यात्रा सड़क मार्ग से करने वालों के लिए एक अहम खबर है. भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नदी पर बने नए पुल को आज से पांच दिनों के लिए यानि 10 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है.

भोजपुर प्रशासन ने गृह विभाग के आदेश पर जिले जाम की स्थिति देखते हुए नवनिर्मित कोईलवर पुल के तैयार तीन लेन पर वाहनों के परिचालन की अनुमति दी थी. इस पुल का उद्घाटन नहीं हुआ था. अब 10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह पुल का उद्घाटन करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुराने पुल पर जारी रहेगा परिचालन

बता दें कि नए पुल के एक हिस्से में कुछ काम बाकी है. इसे पूरा करने के लिए नवनिर्मित कोईलवर पुल को फिलहाल 5 दिनों के लिये बंद किया गया है. उद्घाटन के बाद पुल पर फिर से गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं पुराने कोईलवर पुल पर वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से जारी रहेगा.

कोईलवर पुल

आर के सिंह ने किया था शुभारंभ

इससे पहले तीन साल पूर्व भोजपुर सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री आरके सिंह ने बिहटा स्थित परेव सोन तट से 22 जुलाई 2017 को पुल की नींव रखी थी. इस मौके पर पाटलिपुत्र सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.

नवनिर्मित कोइलवर पुल के तीन लेन तैयार

पुल की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है और यह पुल छह लेन का बना है. लेकिन अभी तीन लेन पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 10 दिसंबर को किया जाएगा. फिलहाल, पुल का उद्घाटन होने के बाद राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिलेगी.

Last Updated : Dec 5, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details