विकास वैभव के समर्थन में गुरु रहमान पटनाःआईपीएस अधिकारी विकास वैभव के समर्थन में बिहार के सुप्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान भी सैकड़ों की संख्या में छात्रों के साथ पटना की सड़कों पर उतरे. जहां उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी की डीजी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग राज्य सरकार से की. गुरु रहमान ने कहा कि सवाल सिर्फ विकास वैभव को गाली देने का नहीं है यह गाली पूरे बिहारी आवाम को दी गई है, यह अपमान हम बिहारवासी कभी नहीं सहेंगे.
ये भी पढ़ेंःBureaucracy Dispute: मुश्किल में केके पाठक, शोभा अहोतकर और विकास वैभव भी जांच के दायरे में
"सवाल सिर्फ विकास वैभव को गाली देने का नहीं है. यह गाली पूरे बिहारी आवाम को दी गई है, बिहार का अपमान यहां के लोग कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती. विकास वैभव वास्तव में एक बहुत ईमानदार अधिकारी हैं, उनके जैसा अधिकारी बिहार में होना हम बिहारियों के लिए गर्व की बात है. आज पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरा राष्ट्र बिहार के वैभव के अपमान के खिलाफ सड़कों पर है"- गुरु रहमान, सुप्रसिद्ध शिक्षक
विकास वैभव ने किया था ट्वीटः बता दें कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी में आईजी के पद पर तैनात चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने महज कुछ दिन पहले ट्वीट कर बताया था कि डीजी शोभा अहोतकर के द्धारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके साथ साथ जो भी अधिकारी गृह रक्षा वाहिनी में मौजूद हैं, वह सभी प्रताड़ित हो रहे हैं. जिसके बाद चर्चित विकास वैभव के जितने भी फैन हैं उनमें काफी आक्रोश देखने को मिला. उसके बाद बिहार के लगभग सभी जिलों में डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. अब पटना के कारगिल चौक पर प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान के द्वारा भी सैकड़ों छात्र के साथ विकास वैभव के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया.
मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांगः शिक्षक गुरु रहमान ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी की डीजी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग राज्य सरकार से की. गुरु डॉक्टर एम रहमान ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास वैभव एक बड़े यूथ आईकॉन हैं और उनके आदर्शों से प्रभावित होकर बिहार के लाखो युवा प्रेरित हो रहे है और अपने बिहार के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं जो की वास्तव मे सरहानीय है.
छात्रों ने भी की बर्खास्तगी की मांगः वहीं, छात्रों ने कहा कि विकास वैभव हमारे आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं. हम सभी छात्र कंधा से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं. साथ ही छात्रों ने माननीय मुख्यमंत्री और सभी वरीय पदाधिकारी से इंसाफ की भी मांग की और जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान लेकर विकास वैभव और अन्य अधिकारियों को गाली देने वाली डीजी मैडम को बर्खास्त करने की मांग की है.