दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, 6 महीने से नहीं मिला वेतन - 6 month salary late case
अस्पताल प्रशासन से नाराज सभी चिकित्सक और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसमें अस्पताल के सभी कर्मचारी हैं. उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी हालत खराब है. अब भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.
अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी हड़ताल पर गए
पटना:दानापुर अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. ओपीडी से लेकर अनुमंडल अस्पताल के हर विभाग में ताला लटका हुआ है. अनुमंडल अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं. 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज हैं. आक्रोशित कर्मचारी बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य हैं. इन सभी कर्मचारियों ने अनुमंडल अस्पताल कैम्पस में धरना दिया और अस्पताल प्रशासन से वेतन भुगतान की मांग की.