बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, 6 महीने से नहीं मिला वेतन

अस्पताल प्रशासन से नाराज सभी चिकित्सक और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसमें अस्पताल के सभी कर्मचारी हैं. उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी हालत खराब है. अब भूखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी हड़ताल पर गए

By

Published : Jul 29, 2019, 4:30 PM IST

पटना:दानापुर अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. ओपीडी से लेकर अनुमंडल अस्पताल के हर विभाग में ताला लटका हुआ है. अनुमंडल अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं. 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज हैं. आक्रोशित कर्मचारी बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य हैं. इन सभी कर्मचारियों ने अनुमंडल अस्पताल कैम्पस में धरना दिया और अस्पताल प्रशासन से वेतन भुगतान की मांग की.

हड़ताल पर कर्मचारी
6 माह से नहीं हुआ वेतन भुगतानदरअसल, दानापुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया. बार-बार शिकायत के बावजूद वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरु नहीं की गयी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन से नाराज सभी चिकित्सक और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. इसमें अस्पताल के सभी चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, एएनएम, आशा और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. ये सभी सुबह से ही अस्पताल कैम्पस में धरने पर बैठकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
6 महीने से नहीं मिला वेतन
मरीजों को हो रही है परेशानी अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोई अपनी बीमार मां को दिखाने आया है, तो कोई अपने दुधमुंहे बच्चे को वैक्सीन दिलाने. लेकिन, हड़ताल के कारण इन मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. इसकी वजह से सभी कर्मचारियों के सामने भूखमरी के हालत हो गई है. हम तब तक हड़ताल से नहीं उठेंगे, जबतक हमारा वेतन हमें नहीं मिल जाता.
अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details