बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के छात्र ने देहरादून में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस - patna student commits suicide by hanging himself in dehradun

देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित साई हॉस्टल में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल यूनिट ने कमरे की जांच पड़ताल की.

देहरादून
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Dec 4, 2019, 11:24 PM IST

देहरादून/ पटना: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित साई हॉस्टल में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक पटना का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल यूनिट ने मृतक के कमरे की जांच-पड़ताल की. लेकिन जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- NRC पर JDU का स्टैंड क्लीयर- 'सरकार ने माने हैं पार्टी के दिए सुझाव, करेंगे संसद में समर्थन'

बता दें कि मृतक देहरादून के साई हॉस्टल में रहकर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था. वहीं, बीते कुछ दिनों से वो अपने परिजनों का फोन नहीं रिसीव कर रहा था. जिसके बाद शुभम के परिजनों ने उसके दोस्तों से उसके बारे में जानकारी लेनी चाही. जिसके बाद बुधवार को शुभम के दोस्तों ने हॉस्टल पहुंचकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था और खिड़की से झांकने पर शुभम पंखे पर फांसी लगाकर लटका हुआ दिखाई दिया. शुभम के दोस्तों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस साई हॉस्टल पहुंचकर कमरे की जांच पड़ताल की और मौके पर एफएसएल यूनिट को बुलाया गया. जिसके बाद शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया.

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले को लेकर थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने कहा कि मृतक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों के आने पर ही पोस्टमॉर्टम की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details