बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पटना एसटीएफ की छापेमारी, हथियार के साथ दो कुख्यात गिरफ्तार - Bihar News

Patna Crime News बिहार के बेगूसराय में एसटीएफ की छापेमारी का मामला सामने आया है. जहां से दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी मोतिहारी के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची पटना एसटीएफ की टीम
बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची पटना एसटीएफ की टीम

By

Published : Dec 11, 2022, 8:52 PM IST

पटनाः बिहार के बेगूसराय में दो अपराधी (Two criminal Arrested In begusarai) हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पटना से आई एसटीएफ की टीम की टीम ने की. दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. दोनों की पहचान मोतिहारी निवासी के रूप में हुई है. एसटीएफ की टीम अपराधियों को पूछताछ कर पटना लेकर चली गई.

यह भी पढ़ेंःखगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़: अवैध हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

हथियार का तस्करी करता हैःबताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी हथियार का तस्करी करता है. आमू कुमार पिता संजय सिंह व अजीत कुमार पिता जगदीश प्रसाद सिंह दोनों मोतिहारी के पहाड़पुर का रहने वाला है. जिसे एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र से छापेमारी गिरफ्तार किया है. वहीं बेगूसराय में अपराधियों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है.

एसटीएफ की विशेष टीम को थी तलाशः एसटीएफ की टीम ने तस्कर के पास से दो पिस्टल, चार देसी पिस्तौल, 20 जिंदा गोली, 3 मोबाइल एक कार जब्त किया है. दरअसल इन हथियार तस्करों को एसटीएफ की विशेष टीम कई दिनों से तलाश कर रही थी. अपराधी और नक्सलियों को गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गिरफ्तारी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details