पटना:बिहार के मधुबनी में पटना एसटीएफ की टीम (Patna STF Arrested Sikandar In Madhubani) को बड़ी सफलता मिली है. जिले में छापेमारी के दौरान एसटीएफ की विशेष टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात वांछित अपराधी सिकंदर यादव (पिता बिंदेश्वर यादव) को फुलपरास थाना क्षेत्र से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःखगड़िया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़: अवैध हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार:दरअसल एसटीएफ पटना के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी को कुख्यात अपराधी सुनील यादव गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता है. पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि इसकी गिरफ्तारी मधुबनी के फुलपरास थाना कांड संख्या 224/22 के तहत किया गया है.
कुल सात मामले दर्ज: इस कुख्यात के खिलाफ जिले में फुलपरास थाना में कुल सात मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं एसटीएफ पटना की टीम के अनुसार बताया जाता है कि इस कुख्यात के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद ही हमलोगों ने जिला पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं इसके कई और साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है.
अवैध हथियार बरामद: एसटीएफ के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में अपराधी के पास से कई अवैध हथियार बरामद किया गए है. वहीं इसके पास से दो देसी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों पर हत्या, लूट, और रंगदारी जैसे कई संवेदनशील आरोप हैं.
जिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी: वहीं गिरफ्तार सिकंदर यादव का अपराध से पुराना नाता है.सिकंदर यादव पर एक थाने में करीब 7 मामले दर्ज है. वैसे वैसे कितने मामले कई और थाने में दर्ज होंगे. इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार एसटीएफ की टीम छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद आज गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी जिला पुलिस के सहयोग से इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.