पटनाःउपेंद्र शर्मा ने पटना के 58 में एसएसपी के रूप में 2 जनवरी को पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी लगातार एक्शन में हैं. वहीं, राजधानी में पटना में बढ़ते अपराध को चुनौती के रुप में ले रहे हैं. उपेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए अपराधियों को सख्त संदेश दिया है. उनका कहना है कि अपराधियों से बात नहीं होगी बल्कि पुलिस कार्रवाई करेगी.
एक्शन में SSP उपेंद्र शर्मा, कहा-अपराधियों से बात नहीं, होगी कार्रवाई - बिहार में क्राइम
एसएसपी का कहना है कि अपराधियों से निपटना चुनौती है. इस कार्य में हर पुलिस अधिकारी सक्षम हैं. पुलिस की तरफ से अपराध नियंत्रण के लिए समन्वय के साथ काम करने पर जोर रहेगा. उनका कहना है कि क्राइम को रोकना उनकी प्राथमिकता है इसके लिए अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
पटना के नये पुलिस कप्तान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अपराध से निपटने को लिए तैयार है. पटनावासियों को संदेश देते हुए एसएसपी ने कहा कि डरने की बात नहीं है. अपराधियों पर पुलिसिया कार्ररवाई में तेजी आयेगी. वहीं, राजधानी में बढ़ते हुए अपराध पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश चुनौतियों से निपटते हुए बेहतर ढंग से कार्य करना है. वहीं, सुनियोजित क्राइम पर कहा कि क्राइम को डिटेक्ट कर अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे.
क्राइम कंट्रोल में जुटे एसएसपी
वहीं, अपराधियों को कड़े लहजे में संदेश देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की नजर है. अपराधियों को पुलिस कार्रवाई कर क्राइम कंट्रोल करेगी. बता दें कि उपेंद्र शर्मा पटना के 58 वें एसएसपी बनें है. इससे पहले एसएसपी शर्मा पूर्वी चंपारण में पुलिस अधीक्षक के रुप में अपना योगदान दे रहे थे.