पटना: पटना पुलिस ने एक लूटकांड की घटना का खुलासा किया है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ज्वेलर्स दुकान से लूट की घटना का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में जांच के बाद पता चला कि पूरा मामला झूठा है.
उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिवम ज्वेलर्स नाम के दुकान में किसी प्रकार की कोई लूट की घटना नहीं हुई थी. इस ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुजीत कुमार काफी कर्ज लिए हुए थे. लोगों को चकमा देने के लिए ज्वेलर्स दुकानदार सुजीत ने झूठी लूट की घटना बना डाली. इस मामले की छानबीन और पास में लगे सीसीटीवी खंगालने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया.