बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ज्वेलर्स से 90 लाख के लूटकांड का मामला निकला फर्जी, दुकान के मालिक ने खुद रची थी साजिश - from jewelers in Patna

एसएसपी ने कहा कि ज्वेलर्स दुकानदार सुजीत बार-बार अपना बयान बदल रहा था. सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 8, 2020, 9:06 PM IST

पटना: पटना पुलिस ने एक लूटकांड की घटना का खुलासा किया है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ज्वेलर्स दुकान से लूट की घटना का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में जांच के बाद पता चला कि पूरा मामला झूठा है.

उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिवम ज्वेलर्स नाम के दुकान में किसी प्रकार की कोई लूट की घटना नहीं हुई थी. इस ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुजीत कुमार काफी कर्ज लिए हुए थे. लोगों को चकमा देने के लिए ज्वेलर्स दुकानदार सुजीत ने झूठी लूट की घटना बना डाली. इस मामले की छानबीन और पास में लगे सीसीटीवी खंगालने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया.

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा का बयान

लूटकांड मामले का खुलासा
एसएसपी ने कहा कि ज्वेलर्स दुकानदार सुजीत बार-बार अपना बयान बदल रहा था. सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने कई मांगें मानी

दरअसल 4 फरवरी को राजधानी स्थित एक शिवम ज्वेलर्स नाम की दुकान में लूटपाट की घटना सामने आई थी. ज्वेलर्स दुकान मालिक ने बताया था कि दुकान से हथियारबंद अपराधियों ने 90 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details