बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीयू छात्र संघ चुनाव में गोलीबारी की घटना में CCTV फुटेज के आधार पर होगी जांच, पटना SSP ने दी जानकारी - पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

पटना छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Elections 2022) संपन्न हो गया है. हालांकि इस दौरान पुलिस उपद्रवियों से परेशान रही. मतदान के दौरान पटना कॉलेज कैंपस के बाहर उपद्रवी तत्वों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवी तत्वों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना छात्रसंध चुनाव के दौरान गोलीबारी की जांच
पटना छात्रसंध चुनाव के दौरान गोलीबारी की जांच

By

Published : Nov 20, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:32 AM IST

पटना: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव (patna university student union election) में मतदान के दौरान पटना कॉलेज कैंपस के बाहर उपद्रवी तत्वों के द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस अब एक्शन में आ गई है. इस मामले को लेकर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उसी के आधार पर उपद्रवी तत्वों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इस बात की जानकारी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी है.

ये भी पढ़ें-PU छात्र संघ चुनावः पहली बार वोटिंग करने वाली छात्राओं में खुशी, कहा- अच्छा काम करने वाले को दिया वोट

छात्र संघ चुनाव के दौरान की गई थी गोलीबारी:शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. हालांकि चुनाव के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की लेकिन वो सफल नही हो सके. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है.

"छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है हालांकि इस दौरान पटना कॉलेज कैंपस के बाहर एक घटना घटी है कुछ शरारती तत्वों ने फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दिया है जिन्हें चिन्हित कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है".- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

मतगणना के दौरान पुलिस रही सतर्क:पटना कॉलेज कैंपस के बाहर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद छात्र संघ चुनाव की मतगणना देर रात तक चली. इस दौरान एहतियात के तौर पर पटना पुलिस की टीम भी मतगणना स्थल और उसके बाहर की कमान संभालती हुई नजर आई. मतगणना के दौरान छात्र नेता और समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी भी की. वहीं इस दौरान पुलिस और कुछ असामाजिक तत्वों के बीच नोकझोंक होने पर पुलिस ने देर रात उपद्रवी तत्वों पर जमकर लाठियां बरसाई.

ये भी पढ़ें-PU Student Union Elections 2022: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बोले- आज ही होगी 4 बजे से काउंटिंग

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details