पटना:बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में खलल डालने वालों को पटना एसएसपी (Patna SSP) ने चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पूर्व के चुनावों में बवाल कर चुके लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही उन पर भी कार्रवाई करने और पटना के जेलों में बंद या जमानत पर छूटे अपराधियों की सूची पटना पुलिस पंचायत चुनाव को देखते हुए तैयार करने के आदेश दिये गये हैं. ताकि आने वाला पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक संपन्न कराया जा सके.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयार है बिहार पुलिस: जितेंद्र कुमार
अगले माह होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां पर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी थानेदारों की बैठक कर उन्हें अपने इलाके में पड़ने वाले बूथों के सत्यापन करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही मतदाताओं को डराने धमकाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश सभी थानेदार को दिये गए हैं. एसएसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. समय रहते गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: सरकार तैयार, EVM और बैलट पेपर से होंगे मतदान
एसएसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों से पंचायत चुनाव में शांतिभंग होने की आशंका है या पूर्व के चुनाव में ऐसे लोग जो खलल डाल चुके हैं, उन पर नकेल कसा जाएगा. जिन अपराधियों के जमानत पर बाहर आने से चुनाव प्रभावित होने की आशंका है, ऐसे अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.