पटना: आगामी पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव की सुरक्षा की तैयारी पटना पुलिस ने शुरू कर दी है. सभी डीएसपी, बीडीओ, एसडीओ, सीओ, एसएचओ को निर्देश जारी किया गया है. पंचायत चुनाव के दौरान हाल के दिनों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे कम से कम 10 लोगों पर हेवी पेनल्टी के साथ बॉन्ड डाउन करवाने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार सशस्त्र पुलिस बल के कंधों पर होगी पंचायत चुनाव में सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी
बॉन्ड डाउन के बाद वैसे लोग अगर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करते हैं तो उनके पेनाल्टी के रुपए को जब्त करने के साथ-साथ वैसे लोगों पर मुकम्मल कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
'आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस ने एक नई रणनीति का उपयोग करते हुए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के दौरान चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए हैं. दूसरी ओर पंचायत चुनाव को देखते हुए शराबबंदी के खिलाफ अभियान को तेज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं. दूसरी ओर पटना जिले के हर थाने के सीओ और एसएचओ के नेतृत्व में लगातार एक बैठक करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. बैठक के बाद वे जानकारी देंगे कि इलाके के कितने लोगों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही कितने लोगों के हथियारों की जब्ती हुई है.'-उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी, पटना
एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने पंचायत चुनाव बूथ सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाती है. इस बार होने वाले पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए डिस्टिक फोर्स, होमगार्ड और बीएमपी के जवानों को लगाया जाएगा. पटना जिले के सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल दिए जाएंगे.
इसके साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी पंचायती बूथों को सेक्टर में बांटकर इन बूथों पर थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी को तैनात रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर पटना एसएसपी ने बताया कि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्येक फेज चुनाव के दौरान 50 मोटरसाइकिल टीम को गश्त लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं. यह मोटरसाइकिल गश्ती दल इस चुनाव के दौरान चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों पर नकेल कसने का काम करेगी.
वहीं संवेदनशील बूथों की सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव खुद में एक चुनौती होती है. इस चुनाव के दौरान हर बूथ संवेदनशील होता है. पटना पुलिस चलिए इस बार होने वाले पंचायत चुनाव का हर एक बूथ संवेदनशील है जहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.
इसके साथ ही पटना के जेलों में बंद ऐसे अपराधी जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उसे अन्य जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना के बेऊर जेल से कुल 12 कैदियों को दूसरे जेल में फिलहाल शिफ्ट कर दिया गया है. पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: प्रखंड स्तरीय EVM-VVPAT कमीशनिंग की तैयारी शुरू