बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर डबल मर्डर: SSP का दावा- जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे कातिल

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने पटना में दो किसानों की गोली मारकर हत्या (Two Farmers Shot Dead in Patna) के मामले को लेकर शाहपुर थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सारे एविडेंस कलेक्ट कर लिए हैं. हमें परिजन की ओर से लिखित आवेदन का इंतजार है.

दो किसानों की गोली मारकर हत्या
दो किसानों की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 3, 2022, 3:58 PM IST

पटना: बिहार के पटना में दो किसानों की गोली मारकर हत्या (Two Farmers Shot Dead in Patna) कर दी गई. शाहपुर थाना क्षेत्र (Shahpur Police Station) में हुए इस डबल मर्डर से पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. इस बीच पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने गुरुवार को इलाके का दौरा किया. उन्होंने शाहपुर थाने में जाकर मामले की पूरी जानकारी ली और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अहम निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: 'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी दानापुर सैयद इमरान मसूद और शाहपुर थाना अध्यक्ष के साथ बैठक की और इस मामले में पूरी जानकारी ली. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में संजय कुमार सिंह और देवेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने सारे एविडेंस कलेक्ट कर लिए हैं. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं लेकिन परिजनों ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया है, जिस वजह से केस दर्ज नहीं हुआ है. जैसे ही परिजन लिखित देते हैं, उसके बाद अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी और इसके लिए हमारी टीम छापेमारी भी कर रही है.

आपको बताएं कि सोमवार की शाम करीब चार बजे संजय और पड़ोसी देवेंद्र को गांव के पंकज सिंह और धहारू राय अपनी बाइक पर बैठाकर चंवर की तरफ ले गए थे. देर रात जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. इसी बीच दोपहर के वक्त घरवालों को खेत में संजय और देवेंद्र की लाशें पड़ी होने की खबर मिली. सिटी एसपी (पश्चिमी) राजेश कुमार के मुताबिक प्रथम दृष्टया जमीन के विवाद में हत्या होने की बात सामने आ रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details