बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली में हुड़दंग करना पड़ सकता है महंगा, गली-गली में तैनात है ये स्पेशल फोर्स - ईटीवी भारत

होली में पटना पुलिस विशेष रूप से चौकस रहेगी. क्विक रिस्पॉन्स टीम और एंटी लिकर टास्क फोर्स शराबियों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए तैनात रहेंगे. इसको लेकर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कमर कस ली है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

By

Published : Mar 9, 2022, 9:15 PM IST

पटना: होली पर्व के दौरान शहर में शराब पीकर कोई हुड़दंग ना करे. बाइकर्स का खौफ पटना के सड़कों पर न दिखे, इसको लेकर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP on Holi) ने पूरी तैयारी कर ली है. होली के दौरान शहर में सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि होली के पहले और होली पर्व के दौरान सुरक्षा के मामले और शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर एक धावा दल का गठन किया गया है. यह धावा दल लगातार पटना के अलग-अलग इलाकों में होटल और संदिग्ध स्थलों की चेकिंग में लगा हुआ है. दूसरी ओर एंटी लिकर टास्क फोर्स की 12 टुकड़ियां लगातार शराब माफियाओं और शराबियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- होली में शराब पीकर अगर कोई किया बवाल तो थानेदार पर होगी कार्रवाई : SP

ड्रोन की मदद से रखी जा रही है नजरः एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लगातार पटना के कई इलाकों में श्वान दस्ता की टीम संदिग्ध स्थलों की जांच में जुटी हुई है. ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी एसएसपी ने बताया कि जिन इलाकों में मालवाहक वाहनों के रुकने और उसके लोड होने की प्रक्रिया होती है, उन इलाकों में श्वान दस्ते की टीम लगातार अपनी नजर बनाए हुई है. एसएसपी ने बताया कि ड्रोन की मदद से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए होली के पहले ही इस अभियान को चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व दियारा इलाके में ड्रोन के जरिए कई हजार लीटर अवैध शराब की खेप बरामद कर उसे भी नष्ट करने का कार्य किया गया है.

क्विक रिस्पॉन्स टीम है तैनातः पटना एसएसपी ने बताया कि होली पर्व के दौरान तेज रफ्तार से सड़कों पर चलने वाले बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए हाल के दिनों में एक बैठक की जाएगी और इस बैठक के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों को चिह्नित कर उन स्थलों पर मुकम्मल पुलिस की तैनाती की जाएगी. अटल पथ और एम्स दीघा रोड में तेज रफ्तार से दौड़ने वाले बाईकर्स पर नकेल कसने के लिए क्यूआरटी टीम तैनात की जाएगी. इस वर्ष होलिका दहन और शबेबरात एक ही दिन हो रहा है, इसको लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. आम लोगों को इस पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसको लेकर पटना पुलिस की टीम ने होली से पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details