पटना:राजधानी के जक्कनपुर थानाध्यक्ष को शो कॉज नोटिस जारी हुआ है. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत व्यक्ति को बिना स्टेशन डायरी में एंट्री किए हाजत में रखा गया था. रात्रि गश्ती में एसएसपी (परीक्षयमान) जक्कनपुर थाना पहुंचे तो हाजत में बंद व्यक्ति की तहकीकात की. उसकी हाजत में रखे जाने के कागजात खंगाले तो ओडी अधिकारी भी कुछ बताने में अक्षम दिखे. नशे में गिरफ्तार का मेडिकल जांच का भी कोई साक्ष्य डायरी में नहीं लिखा गया था.
पटना SSP ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को जारी किया शो कॉज नोटिस - पटना ताजा खबर
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की ओर से जक्कनपुर थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है.
सुबह दोबारा एएसपी थाना पहुंचे, उन्होंने थाना प्रभारी और मुंशी को बुलाया. दोनों अधिकारी के नहीं पहुंचने पर उन्होंने दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी से 3 दिन में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. वहीं एएसपी ने हाजत में बंद व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि थाना प्रभारी ने सुबह छोड़ देने को बोला था.
लेन-देन कर मामला खत्म करने की बात
हाजत में बंद व्यक्ति ने बताया कि उससे पैसे के लेनदेन की बात कही गई थी. सुबह गिरफ्तार के पिता पैसा लेकर आने वाले थे. लेकिन रात में एएसपी के पहुंच जाने से मामला का उद्भेदन हो गया है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने रात्रि गस्ती के दौरान पटना के जक्कनपुर थाने में औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि बिना डायरी मेंटेन किए हुए एक शराब पिए व्यक्ति को हाजत में बंद किया गया था. जिसको लेकर थाना प्रभारी से शो कॉज मांगा गया है. 3 दिनों के अंदर जक्कनपुर थाना प्रभारी को अपना स्पष्टीकरण देना होगा नहीं तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.