बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : RSS को लेकर दिया विवादित बयान तो SSP ढिल्लो का हुआ पुतला दहन - BJP and RSS workers

पटना में एसएसपी मानवजीत सिंह (SSP Manavjit Singh) ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया जिसके बाद राजनीति गलियारे में गहमागहमी मची है. शुक्रवार को भाजपा एवं आरएसएस के कार्यकर्ताओं उनका पुतला दहन (effigy burnt by RSS worker) किया.

एसएसपी का पुतला दहन करते संघ के कार्यकर्ता
एसएसपी का पुतला दहन करते संघ के कार्यकर्ता

By

Published : Jul 15, 2022, 7:10 PM IST

पटना सिटी : पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Dhillon) ने गुरुवार को आरएसएस को लेकर विवादास्पद बयान दिया. जिसके बाद वे पूरी तरह राजनीतिक विवादों में घिर गए हैं. भाजपा एवं आरएसएस की सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें : 'पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो का आतंकियों से संबंध की जांच हो' - BJP सांसद

पटना साहिब गुरुद्वारा से शहीद भगत सिंह चौक तक निकाला जुलूस :भाजपा एवं संघ के कार्यकर्ता (BJP and RSS workers) संजीव यादव ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा, अशोक राजपथ के मुख्यद्वार के पास से शहीद भगत सिंह चौक तक एसएसपी मानवजीत सिंह का पुतला लेकर पहुंचे. जहां उन्हें बर्खास्त करने और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की गई. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ढिल्लो का पुतला दहन किया.

संघ के कार्यकर्ता संजीव यादव ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को समर्पित आरएसएस शाखा को एसएसपी मानवजीत सिंह आतंकवाद से जोड़कर देश की नजर में गिर गए, वे अविलंब माफी मांगें नहीं तो उनके खिलाफ भाजपा और संघ के कार्यकर्ता मोर्चा खोलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details