पटना:बिहार के राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है. ऐसे में पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जुट गई है. इसी कड़ी में पटना एसएसपी ने फ्लिपकार्ट सेंटर में हुई लूट मामले की जांच करने घटनास्थल पहुंचे और सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एएसपी फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
यह भी पढ़ें -फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
गौरतलब है कि, बीते बुधवार की रात फुलवारीशरीफ के एम्स नौबतपुर मार्ग स्थित फ्लिपकार्ट पीकअप सेंटर (वेयर हाउस) के नजदीक तीन हथियारबंद अपराधी गेट के नजदीक पहुंचे और गेट खुलवाने लगे. उस वक्त पिकअप सेंटर में कैशियर कृष्णा कुमार, दो गार्ड भावेश चौधरी, पवन कुमार और दो स्टाफ मौजूद थे. गेट खुलते ही तीनों अपराधी हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया. पिस्टल के बल पर सभी को बंधक बनाकर लूट पाट शुरू कर दी. तकरीबन 15 लाख की लूट करके बदमाश फरार हो गए.