बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP का खुलासा : अपनी पत्नी से खुश नहीं था निशांत, लिखा था- 'Sorry पापा, मसला हल नहीं हुआ' - nishant death matter

एसपी ने कहा कि निशांत अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे. ऐसा कदम उठाने के लिए निशांत ने सुसाइड नोट में अपने पिता से माफी भी मांगी है.

पटना के एसपी सिटी

By

Published : Jun 14, 2019, 11:52 AM IST

पटना: बिहार के जाने - माने कारोबारी निशांत के घर से मिली तीन लाशों की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. पुलिस इसे अभी भी सुसाइड का एंगल ही बता रही है. पटना के सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने कहा है कि यह पूरा मामला पारिवारिक आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है.

एसपी ने कहा कि निशांत अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से निशांत और पत्नी अल्का के बीच विवाद होता रहा. उन्होंने कहा कि पुलिस को एक और सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि सॉरी पापा मैं 6 वर्षों से परेशान था लेकिन मसला हल नहीं हो पाया.

पटना के एसपी सिटी प्रांतोष कुमार दास

निजी जिंदगी से नाखुश थे निशांत

एसपी के मुताबिक निशांत अपनी निजी जिंदगी में नाखुश थे. उसमें यह भी लिखा है कि निशांत ने अपने किसी दोस्त से 12 लाख रुपये कर्ज ले रखे थे. जिसे उन्होंने अपने पिता से चुकाने का आग्रह किया है. निशांत ने इसके लिए अपने पिता से माफी भी मांगी है.

क्या है पूरी घटना

बता दें कि मंगलवार की सुबह पटना के जाने-माने कारोबारी निशांत के घर से निशांत, उनकी पत्नी और बेटी की लाश बरामद हुई थी. वहीं उनका बेटा घायल हो गया था जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां आज भी उसका इलाज जारी है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details