पटना: बिहार के जाने - माने कारोबारी निशांत के घर से मिली तीन लाशों की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. पुलिस इसे अभी भी सुसाइड का एंगल ही बता रही है. पटना के सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने कहा है कि यह पूरा मामला पारिवारिक आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है.
एसपी ने कहा कि निशांत अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से निशांत और पत्नी अल्का के बीच विवाद होता रहा. उन्होंने कहा कि पुलिस को एक और सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि सॉरी पापा मैं 6 वर्षों से परेशान था लेकिन मसला हल नहीं हो पाया.
निजी जिंदगी से नाखुश थे निशांत