पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशनअभियान चल रहा है. कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है. वर्तमान समय में काफी संख्या में लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. अब उनके दूसरे डोज का समय आ चुका है. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लेने की जब भी बारी आये, सेंटर पर पहुंचें और वैक्सीन लगवायें.
ये भी पढ़ें-बिहार: पूर्व-मध्य रेलवे के करीब 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण
समयपर लें दूसरा डोज
'अगर किसी के वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय आ गया और इसी बीच वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों का कोरोना से ठीक होने के 28 दिनों बाद दूसरे डोज का वैक्सीनेशन होगा. 'संक्रमण भी एक तरह से वही काम करता है. जो वैक्सीन करता है. ऐसे में दोनों की एफीकेसी में जरूर थोड़ा अंतर होता है, मगर ऐसे में लोगों को यही सलाह देंगे कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिनों बाद वैक्सीन लेने पहुंचें. वैक्सीन का डोज कारगर होगा.': डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अस्पताल अधीक्षक