बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डॉक्टरों की अपील, समय आने पर जरूर लें वैक्सीन का दूसरा डोज - corona news patna

डाक्टरों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन को काफी अहम हथियार बताया है. उनका कहना है कि समय आने पर वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवाये. विशेष परिस्थिति में एक से डेढ़ माह का विलंब हो सकता है. देखिए खास रिपोर्ट

कोरोना का टीका लगाएं
कोरोना का टीका लगाएं

By

Published : May 8, 2021, 11:02 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशनअभियान चल रहा है. कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है. वर्तमान समय में काफी संख्या में लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. अब उनके दूसरे डोज का समय आ चुका है. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लेने की जब भी बारी आये, सेंटर पर पहुंचें और वैक्सीन लगवायें.

ये भी पढ़ें-बिहार: पूर्व-मध्य रेलवे के करीब 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण

समयपर लें दूसरा डोज
'अगर किसी के वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय आ गया और इसी बीच वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों का कोरोना से ठीक होने के 28 दिनों बाद दूसरे डोज का वैक्सीनेशन होगा. 'संक्रमण भी एक तरह से वही काम करता है. जो वैक्सीन करता है. ऐसे में दोनों की एफीकेसी में जरूर थोड़ा अंतर होता है, मगर ऐसे में लोगों को यही सलाह देंगे कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिनों बाद वैक्सीन लेने पहुंचें. वैक्सीन का डोज कारगर होगा.': डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अस्पताल अधीक्षक

ये भी पढ़ें-बांका: कैदियों के टीकाकरण में आधार कार्ड बन रहा अड़चन, 75 फीसदी कैदियों के पास नहीं है UID

'जिन लोगों का वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय आ गया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ भी है मगर किन्ही कारणों से समय रहते वैक्सीन नहीं ले पाते हैं, तो वह अगले एक से डेढ़ महीने के बीच वैक्सीन लगवा सकते हैं. मगर जरूरी यह है कि समय रहते वे अपना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज पूरा कर लें. यह ज्यादा असरदार होगा. अगर समय रहते लोग अपना दूसरा डोज नहीं ले पाते हैं तो यह गंभीर लापरवाही है. ज्यादा समय बीतने पर वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो वह ज्यादा कारगर नहीं होगा.' :डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अस्पताल अधीक्षक

देखें वीडियो

वैक्सीनेशन जरुर कराएं
पटना के न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि जैसे-जैसे दूसरा डोज लेने का समय बीतेगा, वैसे-वैसे आगे दूसरे डोज का वैक्सीन लेने पर उसका असर कम होता जाएगा. ऐसे में लोग समय रहते बारी आने पर अपना वैक्सीनेशन कराएं और समाज को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details