बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाइनीज प्रोडक्ट्स का दुकानदारों ने शुरू किया बहिष्कार, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर बैन की मांग

बिहार की राजधानी पटना के बजारों में अब चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार शुरू हो गया है. बहुत से दुकानदारों का कहना है कि उन लोगों ने चाइनीज सामान बेचना बिल्कुल बंद कर दिया है. वो चाहते हैं कि सरकार इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर बैन लगा दे.

दुकानदारों ने कहा अब नहीं बेचेंगे चाइनीज प्रोडक्ट.
दुकानदारों ने कहा अब नहीं बेचेंगे चाइनीज प्रोडक्ट.

By

Published : Jun 22, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:58 PM IST

पटना: भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूरे देश के लोगों में काफी आक्रोश है, जिसको लेकर पूरे देश में जगह-जगह चाइना के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. साथ ही चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की लोगों से अपील भी की जा रही है. अब इसका असर पटना के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है.

पटना के दुकानदार कर रहे चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार.
दुकानदारों ने चाइनीज प्रोडक्ट्स बेचना किया बंद
पटना के सभी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी अब चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार शुरू हो गया है. ईटीवी भारत की टीम पटना के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार पहुंची और दुकानदारों से बात किया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने बताया कि अब हम अपनी दुकान पर चाइनीज सामान नहीं बेच रहे हैं. लोगों में भी चाइनीज प्रोडक्ट खरीदने की ललक कम हो गई है.
देखें पूरी रिपोर्ट

इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बैन की मांग
कुछ दुकानदारों ने बताया कि हम तो बिल्कुल नहीं चाहते कि चाइनीज प्रोडक्ट बेचें. हमलोग चाहते हैं कि सरकार ही इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बैन लगा दे. न प्रोडक्ट आएगा न हम बेचेंगे. चाइनीज प्रोडक्ट अधिक इसलिए बिकते थे क्योंकि वह काफी कम दाम में मिलते थे. वहीं, भारतीय सामान थोड़े महंगे हैं. इसलिए सरकार को भारतीय सामानों पर थोड़ी सब्सिडी देनी चाहिए. ताकि लोग अधिक-से-अधिक भारतीय प्रोडक्ट यूज कर सकें.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details