बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई कनकनी, 5 जनवरी तक पटना के सभी स्कूल बंद - ठंड के कारण हो सकती है बारिश

राजधानी पटना समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. बिहार में चल रही पछुआ हवा और छाए कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की गई .

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 2, 2020, 8:44 AM IST

पटना:राजधानी समेत पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी अगले सात दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 2 और 3 जनवरी को बारिश की संभावना है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

इस बीच मौसम को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने अगले 5 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले ठंड के मद्देनजर 27 दिसंबर को पटना डीएम की तरफ से 2 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे.

डीएम ने जारी किया आदेश

5 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
पटना डीएम कुमार रवि ने पत्र जारी कर कहा है कि बढ़ती ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक पटना जिले के सभी नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा.

अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आगे मौसम अभी और सर्द होने वाला है. पटना, गया सहित कई शहर सुबह शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. सीमांचल में एक पखवारे में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

बारिश के कारण पटना में बढ़ी कनकनी

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने साल 2020 का जारी किया कैलेंडर और बिहार डायरी

आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद एक बार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा. हालांकि, कुछ इलाकों में दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है. लेकिन, शाम से देर सुबह तक ठंड चरम पर होगी. कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details