पटनाःराजधानी पटना के एक इंटर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने निलंबित कर दिया है. दोनों पर ये कार्रवाई स्कूल की छात्राओं द्वारा लगाए गए छेड़खानी के आरोप के बाद की गई है. दरअसल छात्रों ने बीते दिनों डीएम ऑफिस का घेराव कर शिक्षक और प्रिंसिपल को हटाने की मांग की थी. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिला नियंत्रण कक्ष के दंडाधिकारी के समक्ष बयान देकर लिखित आवेदन भी दिया था.
स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक निलंबितः डीएम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यी टीम का गठन किया था. टीम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक और स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि समिति द्वारा दिए गए जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपित शिक्षक ने समिति के समक्ष विरोधाभासी बयान दिया. वहीं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया. प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं के द्वारा पहले भी दी गई शिकायत पर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की थी.
जांच में प्रिंसिपल की लापरवाही आई सामनेःजांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापिका ने किसी वरीय पदाधिकारी को भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी. विद्यालय में कोई शिकायत पेटी भी नहीं है, जहां पर छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज कर सकें. नोटिस बोर्ड पर भी छात्राओं की सुरक्षा हेतु कोई सूचना प्रदर्शित नहीं की गयी है. आंतरिक शिकायत समिति का भी विद्यालय में गठन नहीं किया गया है. समिति ने पाया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा लापरवाही, शिथिलता और उदासीनता बरतते हुए सरकार के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.