पटना: पूरे प्रदेश में बिहार दिवस का भव्य आयोजन चल रहा है. बिहार ने 111 वर्ष की अपनी यात्रा में आज पूरी कर ली. इसके बाद भी बिहार अन्य प्रदेशों से कई मायने में काफी पीछे है. खासकर उद्योग और निवेश के मामले में यहां अब भी बेहतर माहौल नहीं है. यही कारण है कि बिहार के उद्यमी अन्य प्रदेशों में निवेश कर रहे हैं और उन्हें वहां उचित सम्मान मिल रहा है. साकेत गौरव पटना के ऐसे ही एक युवा उद्यमी हैं, जो आंध्र प्रदेश में 250 करोड़ का निवेश (Patna Saket investment in Andhra Pradesh) करेंगे. वहां की सरकार ने इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया है और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Day 2023: आज बिहार का 111वां स्थापना दिवस, जानिये कब से हुई बिहार दिवस मनाने की शुरुआत
पटना के साकेत आंध्रप्रदेश में करेंगे 250 करोड़ का निवेशः पटना के श्री कृष्णा नगर के साकेत गौरव आंध्र प्रदेश में 250 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं. साकेत बताते हैं कि बिहार में अगर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, गंगा नदी में पोर्ट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, सड़कें बेहतर हो, तो यहां निवेश करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और लोग यहां आकर निवेश करना चाहेंगे, उद्योग स्थापित करना चाहेंगे.साकेत गौरव ने 12वीं की शिक्षा पटना के ए एन कॉलेज से ग्रहण किया और फिर उच्च शिक्षा के लिए मॉस्को चले गए. साल 1998 में उन्होंने मास्को के कॉलेज में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. दो वर्षों तक वहां जॉब किया फिर भारत आ गए. भारत में 2002 तक जॉब किया और फिर बेहतर काम की तलाश में दुबई के लिए माइग्रेट कर गए.
"बिहार सरकार से यही आग्रह करेंगे कि बिहार दिवस के मौके पर बिहार के युवाओं का पलायन रोकने, उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल तैयार करें. गंगा नदी में वाटर ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था दुरुस्त करें, ताकि उद्यमियों को गुड्स एंड लॉजिस्टिक का खर्च कम पड़े. इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों का नेटवर्क बेहतर बनाया जाए. ऐसा होगा तो बिहार में भी निवेश बहुत होगा और यहां के लोगों को अधिक रोजगार भी मिलेगा"-साकेत गौरव, सीएमडी, एलिस्टा
दुबई में 2006 में इलेक्ट्राॅनिक्स के बिजनेस से जुड़े: साकेत गौरव बताते हैं कि 2006 से दुबई में वह इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस से जुड़ गए. इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में तमाम बड़ी कंपनियों के साथ वह काम कर चुके हैं. साल 2020 में आत्मनिर्भर भारत के तहत मेक इन इंडिया पर बल दिया गया. केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रोत्साहन देना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने एलिस्टा (Elista) नाम की कंपनी बनाकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मैन्युफैक्चरिंग के मार्केट में अपनी एंट्री की. वह टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस इत्यादि की बनाते हैं.
आंध्र प्रदेश सरकार ने इंवेस्टर समिट में दिया आमंत्रणः साकेत ने बताया कि शुरुआती 2 साल तक उन्होंने आउट सोर्स मैन्युफैक्चरिंग किया और वह अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप स्थापित करना चाहते थे. फिर आंध्र प्रदेश में जब ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, तो उसमें आंध्र प्रदेश की सरकार से उन्हें निमंत्रण गया. उस समय वह दुबई में थे. वह इसी माह मार्च के फर्स्ट वीक में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए और आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें 4 एकड़ जमीन निवेश के लिए मुहैया कराया गया. यहां वह 250 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं.