बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी को पटना साहिब से चुनाव लड़ने का मिला ऑफर - Narendra Modi

पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने का ऑफर किया है.

अरुण सिन्हा

By

Published : Mar 15, 2019, 9:03 PM IST

पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से दबदबा रहा है. इस लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा सांसद है. लेकिन कुछ समय से उनके और बीजेपी के रिश्ता जगजाहिर है. वहीं, बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने का ऑफर किया है.

अरुण सिन्हा के कहा कि नरेंद्र मोदी पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे तो देश में सबसे ज्यादा वोटों से यहां से जीत दर्ज करेंगे. 2014 लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने की मांग उठी थी. इस चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने की मांग बीजेपी के सभी विधायक कर रहे हैं.

हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने के ऑफर होते हुए भी बाद भी यूपी से बनारस को चुना था. बिहार से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने से बिहार बीजेपी को लाभ होगा. पूरे प्रदेश में यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो जाता है. राज्य में ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में भी यह फैक्टर बीजेपी के सेहत के लिए लाभदायक साबित होगा. इससे प्रदेश के विकास पर भी सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का बयान.

शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के रिश्ते में खटास
पटना साहिब सीट से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से पिछले दो बार से सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी से उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा का कुछ समय से राजद के तरफ झुकाव देखा जा रहा है. वो अपने टिवटर से बराबर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी इस लिए किसी बड़े नेता को यहां से चुनाव लड़ाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details