पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद थे. सोमवार से धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदी खत्म हो गई है. अब भक्त केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार भगवान के दर्शन कर पाएंगे. राजधानी पटना में धार्मिक स्थलों पर लगे पाबंदी हटने के पहले ही दिन श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, कोरोना भय की वजह से लोगों की भीड़ मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थल पर पहले की अपेक्षा कम देखने को मिली.
'बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं'
गुरुगोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा भी खुल चुका है. पटना साहिब के गुरुद्वारा प्रमुख ने बताया कि श्रद्धालुओं को बिना मास्क के गुरुद्वारा के अंदर जाने के अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां पर आने के बाद गुरुद्वारा के मुख्य गेट पर पहले श्रद्धालुओं के हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करवाया जाएगा. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मत्था टेकने के अनुमति दी जाएगी.